वरिष्ठ संवाददाता, जून 25 -- यूपी के गोरखपुर में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी ने अपने जिंदा पति का डेथ सर्टिफिकेट बनवा लिया। जालसाजी का राज खुलते ही आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया। पत्नी का यह कारनामा सामने आने के बाद हर कोई हैरान है। मामला गोरखपुर के गोला बाजार स्थित भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड सब्सिडियरी इंडसइंड बैंक की शाखा से जुड़ा है। आरोप है कि इसी शाखा से लिया लोन हड़पने के लिए महिला ने जिंदा पति को मृत घोषित करने की साजिश रची। आरोपित महिला ने लोन हड़पने के लिए अपने पति का फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र बनवा लिया। इससे उसका लोन तो माफ हुआ ही, साथ ही पूर्व में जमा की गई किस्तों को डेथ पे अमाउंट के रूप में वापस ले लिया गया। पकड़ी गई आरोपित की पहचान गोला के बिसरा गांव निवासी मालती पत्नी खुशहाल के रूप में हुई। दरअ...