बदायूं, नवम्बर 9 -- इस्लामनगर। मस्जिद में नमाज पढ़ने की जगह को लेकर हुए विवाद के बाद पेट्रोल डालकर ज़िंदा जलाने की कोशिश में झुलसे युवक महबूब की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने कहा कि फिलहाल स्थिति स्थिर है, पर अभी पूरी तरह सुधार नहीं हुआ। पुलिस ने इस घटना में शामिल तीन बाल अपचारियों को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। मामला इस्लामनगर कोतवाली क्षेत्र के सहसवान रोड स्थित गोशिया मस्जिद का है। नगर पंचायत इस्लामनगर के मोहल्ला मुस्तफाबाद नई बस्ती निवासी 20 वर्षीय महबूब पुत्र सत्तर शुक्रवार सुबह फ़जर की नमाज़ के बाद मस्जिद से घर लौट रहा था। आरोप है कि रास्ते में मोहल्ले के ही तीन बाल अपचारियों ने उसे पकड़ लिया और पेट्रोल डालकर ज़िंदा जलाने की कोशिश की। आग में रस्सियां जलने से महबूब किसी तरह बंधनमुक्त होक...