सीतापुर, जुलाई 3 -- सीतापुर, संवाददाता। मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर घेरवा में गुरुवार को बीमार गायों को लेकर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली को रोककर ग्रामीणों मे जमकर हंगामा किया। आरोप है कि गायों को बिना उपचार के दफनाने के लिए लेकर जाया जा रहा है। मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। ग्राम पंचायत रामपुर घेरवा की गौशाला में पल रही गौवंश को मरणासन्न स्थिति में ट्रैक्टर ट्राली से लेकर जा रहे युवकों को हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने रोककर जब पड़ताल की। संगठन के लोगों का कहना है कि गौवंश जिंदा मिले हैं, जिन्हें एक खुले मैदान में दफ़नाने के लिए लेकर जाया रहा था। इसकी जानकारी पर विहिप के आयुष मिश्रा, प्रेमशंकर बाजपेई, राम सागर, जय प्रकाश सहित बड़ी संख्या म...