चम्पावत, अगस्त 28 -- बनबसा एसएसबी 57 वीं वाहिनी ने एक जिंदा कारतूस के साथ बरेली निवासी व्यक्ति को पकड़ा। आरोपी के खिलाफ बनबसा थाने में आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसबी के कमांडेंट मनोहर लाल ने बताया कि बनबसा सीमा चौकी पर रूटीन चेकिंग चल रही थी। इसी दौरान एसएसबी ने राजीवन तोमर निवासी बरेली, उप्र की तलाशी ली। तलाशी में राजीवन के बैग से आठ एमएम केएफ का एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह कारतूस उसके भाई की लाइसेंसी बंदूक का है। जो गलती से बैग में रह गया। एसएसबी ने आरोपी को बरामद सामग्री के साथ बनबसा पुलिस के हवाले कर दिया। बनबसा थानाध्यक्ष एसएस कोरंगा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट मे मामला दर्ज किया गया है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...