पूर्णिया, जुलाई 20 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। जलालगढ़ प्रखंड के हांसी बेगमपुर पंचायत अंतर्गत जौहरी वार्ड संख्या 13 से जिंदापुर वार्ड संख्या 14 तक बन रही ग्रामीण सड़क की गुणवत्ता को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। पंद्रहवीं वित्त आयोग की अनटाइड मद से बनाई जा रही इस सड़क योजना में प्राक्कलन के अनुरूप काम नहीं होने का आरोप लगाया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस योजना में भारी लापरवाही और भ्रष्टाचार सामने आ रहे हैं। मो. अफरोज, मो. मंतसीर आलम, मो. नाजिम, मो. इस्तियाक और मो. इजहार सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी पंचम वित्त आयोग से दो सड़कों का निर्माण हुआ था, लेकिन एक साल के भीतर ही वे सड़कें जर्जर हो गईं। अब जो नई सड़क बनाई जा रही है, उसमें भी बेहद घटिया क्वालिटी की सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। ईंट, गिट्...