सिद्धार्थ, अप्रैल 20 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। सिद्धार्थनगर जिले के कई अस्पतालों में पैथोलॉजिस्ट की जगह पर लैब टेक्निशियन (एलटी) जांच कर रहे हैं। ऐसा खेल स्वास्थ्य विभाग के पैथोलॉजी पंजीकरण में फर्जीवाड़े की पोल खोलने वाली जांच टीम ने इंडियन पैथोलॉजी इटवा व सिद्धार्थ पैथोलॉजी बढ़या खुनियांव की जांच में पकड़ा है। दोनों पैथोलॉजी पर चिकित्सक के आने का समय ही फिक्स नहीं है। दोनों जगह पैथोलॉजिस्ट की जगह लैब टेक्निशियन (एलटी) को जांच करते हुए पाया गया है। टीम का मानना है कि यह मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ है। दरअसल, नैदानिक स्थापना (निजी अस्पताल) के तत्कालीन नोडल अधिकारी डॉ. संजय कुमार गुप्त व पटल सहायक संजय कुमार वर्मा द्वारा पंजीकृत इंडियन पैथोलॉजी इटवा व सिद्धार्थ पैथोलॉजी बढ़या खुनियांव के फर्जी ढंग से संचालित होने की शिकायत पर प्रकरण की जांच ह...