फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 24 -- नवाबगंज। क्षेत्र की सड़कों पर बेपटरी दौड़ रहे डग्गामार वाहन आम जनता की जान से खुलेआम खिलवाड़ कर रहे हैं। प्रशासन और पुलिस का इन पर कोई खौफ नहीं है। आलम यह है कि कई वाहन बिना वैध कागजों के सड़कों पर फर्राटा भरते ये वाहन आए दिन हादसों को दावत दे रहे हैं। नवाबगंज क्षेत्र में परिवहन संसाधनों का भारी अभाव है। नगर में रोडवेज बसों का नियमित संचालन न होने के कारण यात्रियों के पास निजी डग्गामार वाहनों में बैठने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता। नवाबगंज से फर्रुखाबाद, मोहम्मदाबाद, मंझना और अलीगंज जैसे महत्वपूर्ण मार्गों के लिए सरकारी बसें उपलब्ध नहीं हैं। इसी मजबूरी का फायदा उठाकर डग्गामार चालक न सिर्फ अपनी जेबें भर रहे हैं, बल्कि लोगों की जिंदगी को भी दांव पर लगा रहे हैं। हद तो तब हो जाती है जब चालक की सीट पर भी सवारि...