रामपुर, फरवरी 4 -- रामपुर। इस समय आत्महत्या के काफी मामले सामने आ रहे हैं, मगर इनको रोका जा सकता है। इसके लिए सबसे जरूरी है कि जिंदगी के प्रत्ति संतुलित नजरिया रखें। मेहनत करें व सकारात्मक रहें। यहां ऐसे काफी लोग हैं, जिन्हें नकारात्मक सोच के चलते पहले आत्महत्या करने का विचार आया, मगर फिर उन्होंने जिंदगी के अच्छे व बुरे पहलू को समझा और आज वे बेहतर जिंदगी जी रहे हैं। जिले में हर साल पचास से ज्यादा लोग आत्महत्या कर रहे हैं। इनमें युवा ज्यादा होते हैं। मनोचिकित्सक डॉ. कुलदीप चौहान ने बताया कि जीवन में इच्छाएं पूरी नहीं होने और पति-पत्नी के के साथ ही परिवार में विवाद होने पर मानसिक आवेश में आकर आत्महत्या जैसा कदम उठा लेते हैं। लेकिन,जनपद में बीते तीन दिनों में तीन लोगों ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है। शाहबाद में बदायूं के युवक ने आत्महत्या का...