हमीरपुर, नवम्बर 10 -- हमीरपुर, संवाददाता। गैंगरेप की शिकार हुई किशोरी इस वक्त जिंदगी-मौत से जूझ रही है। रेप के बाद आरोपियों ने उसे तेजाब भी पिला दिया था। पीड़िता करीब 12 दिनों तक झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती रही, जिसे वहां से वापस लखनऊ रेफर कर दिया गया। परिजन लखनऊ पहुंचे तो सर्जरी के नाम पर आठ लाख रुपए का खर्चा बताया गया। गरीब मां-बाप बेटी को लेकर वापस जिला अस्पताल आ गए। जिसे यहां से फिर से कानपुर हैलट के लिए रेफर किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी भी नाबालिग है, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया। किशोरी की हालत दिनों दिन गिरती जा रही है। 28 अक्टूबर की रात थाना जलालपुर के एक गांव में घर के अंदर सो रही 16 वर्षीय किशोरी को गांव के ही तीन युवक दीवार फांदकर घर में घुसे और उसे छत में उठाकर ले गए। पिता का कहना है कि त...