रायबरेली, नवम्बर 25 -- जगतपुर, संवाददाता। आज का दिन जहां वर और कन्या पक्ष के लोगों के लिए शुभ है, वहीं दोनों पक्ष से आए हुए लोगों के लिए भी अत्यन्त शुभ एवं सुखद है। जिस दिन स्वयं प्रभू श्रीराम का विवाह हुआ हो ठीक उसी दिन ऊंचाहार विधान सभा क्षेत्र में यह सामूहिक विवाह का कार्यक्रम सम्पन्न हो रहा हो। जिंदगी में सबसे बड़ा दान कन्यादान है। सीएम सामूहिक विवाह समारोह को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज पांडे ने उक्त विचार व्यक्त किए। समारोह में एक साथ 216 जोड़ों ने सात फेरे लेकर एक दूसरे के हुए। वही सरकार की ओर से गृहस्थी का सामान भी सभी जोड़ों को दिया गया। जगतपुर में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 216 जोड़ों का हिंदू रीत रिवाज के अनुसार आचार्यों ने विवाह कराया। सभी जोड़ों को आर्शीवाद देते हुए क्षेत्रीय विधायक मनोज ...