छपरा, अप्रैल 20 -- संवाद में महिलाओं ने की मुफ्त बिजली व आवास की मांग छपरा, नगर प्रतिनिधि। जिले के 18 प्रखंडों की 36 पंचायतों में महिला संवाद का आयोजन रविवार को अलग-अलग स्थानों पर किया गया। इसमें आधी- आबादी की महत्वपूर्ण भागीदारी दिखी। हजारों महिलाओं ने हिस्सा लेकर अपनी जिंदगी में आए बदलाव, आकांक्षाएं और विकास की जरूरत को मुखरता से रखा। संवाद में महिलाएं सरकारी योजनाओं से अवगत हुईं और अपनी बातों को उत्साहित होकर बेबाक ढंग से रखा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के साथ सीधा संवाद कर उनके अनुभवों, सुझावों और अपेक्षाओं को जानना है, ताकि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को और अधिक प्रभावी रूप से लागू किया जा सके। महिला संवाद के दौरान कई महिलाओं ने बताया कि सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर वे अपने परिवारों को आर्थिक, सामाजिक और शैक्षिक रूप से सशक्त बन...