बोकारो, जनवरी 24 -- बोकारो प्रतिनिधि। 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' नारे के प्रवर्तक स्वाधीनता संग्राम के महान क्रांति पुरोधा नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर शुक्रवार को वेडआरएनएम केयर फाउंडेशन ने ओएनजीसी, बोकारो के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। सदर अस्पताल, बोकारो के ब्लड बैंक में आयोजित इस शिविर में समाज के हर तबके के लोग शामिल हुए और कुल 45 लोगों ने रक्तदान कर मानवता की सेवा में मिसाल पेश की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिले की उपविकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने फाउंडेशन के इस कार्य की सराहना करते हुए मानवता की सेवा में इसे अनुकरणीय एवं पुण्यतम कार्य बताया। कहा कि रक्त का एक-एक कतरा जरूरतमंदों की खोई जिंदगी लौटाने में किसी वरदान से कम नहीं। विशिष्ट अतिथि सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने भी संस्था के कार्यों की सराहना करते...