नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- साल 2011 में आई फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा फरहान अख्तर के करियिर की बेस्ट फिल्मों में से एक मानी जाती है। ये फिल्म आज भी दर्शकों को खूब पसंद है। फिल्म का एक-एक सीन लोगों को पसंद आया था। अब फरहान अख्तर ने फिल्म के एक इमोशनल सीन को लेकर बात की है। फरहान अख्तर ने बाताया कैसे वो सीन उन्होंने बिना रिहर्सल के लिए ही शूट किया था। फरहान ने बताया कि कैसे उस सीन से उन्हें अपने बचपन के दिन याद आ गए थे। इमोशनल हो गए थे फरहान अख्तर हम जिस सीन की बात कर रहे हैं उस सीन में फरहान अख्तर का किरदार अपने पिता (नसीरुद्दीन) से मिलने जाता है। फरहान ने कहा कि वो सीन उनके लिए बहुत इमोशनल था। फरहान ने कहा कि उस सीन ने उन्हें अपने माता-पिता के अलग होने के बाद अपने पिता के साथ अपने रिश्ते की याद दिला दी थी। उन्होंने कहा, "उस सीन ने मुझे मे...