नई दिल्ली, जून 19 -- भरतपुर के प्रतिष्ठित जिंदल अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अस्पताल में काम कर रहे एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान रोशन (उम्र लगभग 35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पिछले पांच वर्षों से अस्पताल में मजदूरी का काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि उसे काम के दौरान करंट लगा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और अस्पताल में जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से यह घटना हुई है। मृतक की पत्नी फूलवती ने बताया कि आज दोपहर अस्पताल से फोन आया था कि रोशन को करंट लगा है, स्थिति गंभीर है। वह तत्काल अपने ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के साथ अस्पताल पहुंचीं, लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें बताया गया कि रोशन की मौत हो चुकी है। यह सुनते ह...