भागलपुर, अक्टूबर 12 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता वर्ल्ड हॉस्पिस एंड पेलिएटिव केयर डे पर सदर अस्पताल के ओपीडी के बाहर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिंदगी के आखिरी मुकाम पर पहुंच चुके बुजुर्गों के इलाज के साथ-देखभाल के बारे में मरीजों एवं उनके तीमारदारों को जागरूक किया गया। जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. पंकज कुमार मनस्वी ने कहा कि वे बुजुर्ग जो कि जिंदगी के आखिरी मुहाने पर खड़े हैं, उन्हें न केवल स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए बेहतर इलाज की जरूरत होती है, बल्कि उनके साथ भावनात्मक व अपनत्वपूर्ण व्यवहार भी जरूरत है। इस मौके पर तीमारदारों को पेलिएटिव केयर संबंधी सेवाओं के बारे में मरीजों के तीमारदारों को बताया गया। इस मौके पर जिला तकनीकी पदाधिकारी उॉ. आकांक्षा, डॉ. मुस्कान आदि की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...