उन्नाव, नवम्बर 24 -- उन्नाव। हर नवजात जीवन की अपनी एक कहानी होती है, जिस मासूम को प्यार और सुरक्षा मिलनी चाहिए थी, उसे किसी ने झाड़ियों में फेंक दिया। सात दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच झूल रही दो दिन की मासूम ने सोमवार को दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंचे चाइल्ड हेल्प लाइन के दिवाकर ओझा ने शव का पंचनामा भरवाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 17 नवंबर की सर्द सुबह एक नवजात को किसी ने हसनगंज के लालपुर गांव में नहर किनारे झाड़ियों में फेंक दिया था। मौके से गुजर रहे राहगीरों ने जब उस नन्ही सी जान की रूह कंपा देने वाली सिसकियों को सुना तो पुलिस व चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना दी। मौके पर पहुंचे चाइल्डहेल्प लाइन के अधिकारियों ने नवजात को जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया था। जहां हालत में सुधार न होता देखकर लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफ...