अमरोहा, नवम्बर 19 -- अमरोहा, संवाददाता। घरेलू क्लेश के चलते संदिग्ध रूप से आग में झुलसी विवाहिता की हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है। आरोपियों की तलाश में दिल्ली पहुंची थाना पुलिस ने सोमवार रात पति अकबर उर्फ मोनू को सफदरजंग अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को चालान कर उसे जेल भेज दिया। इसी बीच पीड़िता के दो वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें वह इन हालात को लेकर अपने नसीब को बुरा कहती दिख रही है। बताया जा रहा है ये वीडियो उसके पति ने बनाए हैं। जिसमें विवाहिता के चेहरे पर पट्टियां बंधी हुई हैं और मुंह में ट्यूब पड़ी होने से तकलीफ की वजह से उससे बोला तक नहीं जा रहा है। शनिवार को नौगावां सादात के मोहल्ला अलीनगर निवासी अकबर उर्फ मोनू की पत्नी निशा परवीन संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग में गंभीर रूप से झुलस गई थी। बताते हैं कि कई...