बोकारो, मार्च 17 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। अज्ञात वाहन के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल खत्री मोहल्ला निवासी सोनू कुमार (17 वर्ष) घटना के 6 दिन बाद भी जिंदगी और मौत के बीच रांची के अस्पताल में जूझ रहा है। बता दे कि विगत 12 मार्च को खत्री मोहल्ला स्थित रुकाम मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को अपनी चपेट में ले लिया था। जिसके कारण लखिन्द्र रजवार (30 वर्ष) की मौत घटना स्थल पर हो गई थी। जबकि सोनू कुमार और अजय मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें पूर्व विधायक लंबोदर महतो की पहल पर रांची के मेडिका में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। गंभीर रूप से घायल युवकों में अजय मुंडा स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर घर लौट आया है। जबकि सोनू कुमार अभी भी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...