गया, जून 27 -- टनकुप्पा थाना क्षेत्र के बाघाबिगहा गांव के युवक अनुज पासवान को अपराधियों ने 19 जून को करहनीबाग गांव में गोली मार दी थी। युवक का इलाज मगध मेडिकल में चल रहा है। उसकी स्थित नाजुक बनी हुई है। अस्पताल में इलाज के नौ दिन बीत चुके हैं। बावजूद युवक की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। घायल युवक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। लगातार बेहोश रहने के कारण युवक का बयान पुलिस नहीं ले सकी है। पुलिस अब तक एक भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पीड़ित के परिजन सुशील पासवान, पत्नी अंजु देवी ने एसएसपी से अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। बाजार से लौटते वक्त अपराधियों ने किया था हमला 19 जून की देर शाम अनुज पासवान ढ़ीबर बाजार से अपने घर बाघाबिगहा लौट रहा था। करहनीबाग गांव के जामुन पेड़ पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसे गोली मार दी। पीड़ित ...