हाथरस, नवम्बर 2 -- हाथरस। शनिवार से यातायात माह की विधिवत शुरुआत हो गई। पुलिस लाइन के ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी अतुल वत्स ने की। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को शपथ दिलाई गई। वहीं प्रचार वाहन को झंडी दिखाकर डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से रवाना किया। यातायात माह के अवसर पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में जिलाधिकारी अतुल वत्स ने सर्वप्रथम कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि कार्यक्रम ऐसा होना चाहिए जो लोगों के दिल और दिमाग में बस जाए। उन्होंने कहा कि आज जिस उद्देश्य से हम सब यहाँ एकत्र हुए हैं, यातायात पर आधारित जो वीडियो प्रस्तुत किए गए हैं, उनका सभी को गंभीरता से अनुपालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब हम छोटे होते हैं, तो माता-पिता की कही हुई बात उस समय भले ही अच्छी न लगे, परंतु वही बातें जीवन में आगे च...