संभल, मई 16 -- गुन्नौर तहसील क्षेत्र के जिंजौड़ा गांव में महीनों से टूटी पड़ी सड़क और जलनिकासी की समस्या से आखिरकार ग्रामीणों को राहत मिलने की शुरुआत हो गई है। अनूपशहर-बबराला मार्ग पर स्थित इस गांव के मुख्य मार्ग की हालत इतनी खराब हो गई थी कि घरों से निकलने वाले पानी की वजह से सड़क पर जलभराव और गहरे गड्ढे बन गए थे। लोगों की इस समस्या को लेकर हिन्दुस्तान ने 6 मई के अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद 12 मई को जब एक ट्रक पानी से भरे गड्ढों में फंस गया और गांव में घंटों लंबा जाम लग गया, तब एक बार फिर हिन्दुस्तान ने जनता की आवाज को बुलंद करते हुए प्रशासन को आईना दिखाया। लगातार दो बार समस्या को उजागर करने के बाद आखिरकार जिम्मेदार अधिकारियों की नींद टूटी। अब गांव में जेसीबी मशीन लगाकर नाले की खुदाई का कार्य शुरू कर दिया गया। यह नाल...