पलामू, अगस्त 7 -- पंडवा, प्रतिनिधि। अंचल क्षेत्र में जिंजोई नहर का पानी का दबाव बढ़ने से कजरी व बटसारा गांव के लोगों की धान का खेत जलमग्न हो गया है। तेज रफ्तार पानी कजरी पंचायत सचिवालय के पास पीसीसी सड़क बहा ले गया है। इससे कजरी बथान टोला का मुख्य मार्ग से संपर्क टूट गया है। एक सप्ताह पूर्व भी बारिश और नहर के पानी से कजरी गांव के निचले हिस्से में बने घर में भी पानी घुस गया था। अंचल अधिकारी डॉ अमित कुमार झा और एनएचआई की टीम पानी निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था बनाया था। गत सोमवार और मंगलवार को बारिश के बाद नहर में पानी बढ़ने से फोर लेन सड़क के पूर्व दिशा का क्षेत्र जलमग्न हो गया है। पानी का दबाव के कारण पीसीसी सड़क बह गया। बरसात में सखुआ, बटसारा का पानी, कजरी होते हुए दुर्गावती नदी में जाकर मिलता था। पानी निकास के रास्ते में फोरलेन सड़क बन जान...