मुंगेर, दिसम्बर 18 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। पाठ भवन विद्यालय जमालपुर की ओर से क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन विद्यालय परिसर में समारोहपूर्वक किया गया। समारोह की अध्यक्षता निदेशक पल्लव अग्रवाल ने की, संचालन छात्रा माही कुमारी ने किया। इस क्रिसमस समारोह में कक्षा 2 से 8 वर्ग तक करीब 50 बच्चों ने कैरेल गीत, संगीत, नृत्य और नाटिका प्रस्तुत कर तालियां बटोरी, वहीं प्रभु यीशु के जन्म संदेश को अपनी कला से प्रदर्शित किया। रितिका, अनुभव, आर्यन, सागर सुमन, रोमा, सम्राट, अनुभव, अराध्या सहित अन्य ने जिंगल-जिंगल बेल गीत पर थिरके। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक पल्लव अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित से किया गया। मौके पर पल्लव अग्रवाल ने कहा कि प्रभु यीशु ने अपने संदेश में मानवता, शांति और सौहार्द का संदेश छिपा है। इसे अपने जीवन में उतारना ही मानव स...