मुरादाबाद, दिसम्बर 24 -- हॉवर्ड कान्वेंट स्कूल गढ़ी में क्रिसमस डे मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय में होने वाली दैनिक प्रार्थना एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित जिंगल बेल गीत के साथ किया गया। क्रिसमस डे पर विद्यालय द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में बोर्ड डेकोरेशन एवं क्रिसमस ट्री डेकोरेशन में ब्लू हाउस प्रथम एवं बोर्ड डेकोरेशन में ग्रीन एवं रेड हाउस द्वितीय एवं इन्हीं प्रतियोगिताओं में येलो हाउस तृतीय स्थान पर रहे। विद्यालय प्रबंधक दीपेश सिंह ने कहा कि प्रत्येक त्यौहार हमें कोई ना कोई संदेश अवश्य देता है। ऐसे ही क्रिसमस त्योहार भी हमें भाईचारा, प्रेम,अनुशासन एवं करुणावान बनने की प्रेरणा प्रदान करता है। क्रिसमस डे पर विद्यालय प्रधानाचार्या रेनू बिश्नोई ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि यह त्योहार हमें मानवता प्रेम,करुणा...