कौशाम्बी, दिसम्बर 24 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद। नंदी वाणी पब्लिक स्कूल भरवारी के नन्हें बच्चों ने नियमित कक्षाएं पूरी करने के बाद बुधवार को स्कूल में क्रिसमस-डे मनाया। इस दौरान बच्चों ने क्रिसमस को दर्शाते हुए चित्रकारी की और क्रिसमस ट्री क़ो आकर्षक ढंग से सजाकर जिंगल बेल की धुन पर थिरकते रहे। कुछ बच्चों ने सैन्टा क्लॉज जैसे कपड़े पहन रखे थे और अपने थैले से निकालकर बच्चों में टाफी, गिफ्ट वितरित किए। प्रिंसिपल ललित चौरसिया ने बच्चों को बताया कि ईसा मसीह के जीवन से हमें शिक्षा मिलती है कि हम क्षमा करके किसी को भी अपना बना सकते हैं। ईसा मसीह के विरोधियो ने उन पर बहुत अत्याचार किये थे। सूली पर लटकने के बाद भी उन्होंने ईश्वर से यही प्रार्थना किया कि उन पर अत्याचार करने वालों को क्षमा कर देना क्योंकि यह अनजान हैं। हमें अपना जीवन हंसी-खुशी से ...