अलीगढ़, नवम्बर 14 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। ताला-हार्डवेयर व ब्रास के निर्माताओं के लिए जिंक डाईकास्टिंग में विकास के अवसर व लागत में कटौती एवं मूल्य में वृद्धि को रविवार को मैरिस रोड स्थित लेमन ट्री में सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इंटरनेशनल जिंक एसोसिएशन की ओर से कार्यक्रम होगा, जिसमें लघु उद्योग भारती का सहयोग रहेगा। ओपन कार्यक्रम में अलीगढ़ के उद्यमियों को आमंत्रित किया गया है ताकि वह उत्पादन में सरलता के गुर को सीख सकें। लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष योगेश गोस्वामी व कोषाध्यक्ष अंशुमन अग्रवाल ने बताया कि ज़िंक डाईकास्टिंग से संबंधित एक दिवसीय सेमिनार रविवार को होटल लेमन ट्री में आयोजित किया जाएगा। सेमिनार में इंटरनेशनल जिंक एसोसिएशन के एक्सपर्ट रेयान विंटर आएंगे जो उद्यमियों को जिंक डाईकास्टिंग, ज़िंक सिल्ली, ज़िंक प्लेटिंग, ज़िंक ह...