प्रयागराज, सितम्बर 1 -- झूंसी। न्यू आरएसजे पब्लिक स्कूल में सोमवार को छात्र कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें जाह्नवी दुबे स्कूल कैप्टन, सौम्या त्रिपाठी वाइस कैप्टन, शिवांश सिंह स्पोर्ट्स कैप्टन, राज यादव स्पोर्ट्स वाइस कैप्टन, प्रांजल यादव डिसिप्लिन इंचार्ज जबकि आशीष सिंह व काशवी सांस्कृतिक इंचार्ज बनीं। इशिका कुशवाहा, साक्षी यादव, अर्शिता निषाद व अन्वेषा रत्नम क्रमश: रेड, ब्लू, ग्रीन और यलो हाउस की कैप्टन और वैभव कुमार, नमन, पार्थ गुप्ता व सार्थक मिश्रा वाइस कैप्टन चुने गए। प्रधानाचार्य सुमन जायसवाल ने शपथ दिलाते हुए कहा कि छात्रपरिषद के माध्यम से छात्र-छात्राओं को नेतृत्व, संवाद एवं टीम वर्क जैसे महत्वपूर्ण कौशल विकसित करने में मदद मिलती है। संचालन श्वेता सिंह ने किया। स्पोर्ट्स अध्यापक सुभाष ओझा, पूनम, प्रभात आदि उपस्थित रहे।

हिंदी...