रांची, जुलाई 10 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। जाह्नवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मैकलुस्कीगंज में गुरुवार को गुरुपूर्णिमा पर्व मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य सरजू प्रसाद साहु और पंकज कुमार प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरजू प्रसाद साहू और विद्यालय के प्रधानाचार्य लखन कुमार गुप्ता के द्वारा गुरु वेदव्यास के चित्र पर पुष्पार्चन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर विद्या भारती योजना अनुसार आचार्य एवं दीदीजी को विद्यालय की ओर से सचिव के कर कमलों से वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरजू प्रसाद साहू और विद्यालय के प्रधानचार्य के द्वारा गुरु की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के अंत में वंदे मातरम् के सामूहिक गायन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर विद्यालय प...