गाज़ियाबाद, नवम्बर 14 -- गाजियाबाद, संवाददाता। लखनऊ स्थित गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुई प्रदेश स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जाह्नवी रावत ने दो स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। जाह्नवी ने 400 मीटर दौड़ में और 400 मीटर रिले दौड़ में पहला स्थान प्राप्त किया। प्रतीक ग्रैंड सिटी सोसाइटी की रहने वाली जाह्नवी रावत सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल की सातवीं कक्षा की छात्रा हैं। इस अवसर पर उनके कोच और परिवार ने उन्हें शुभकामनाएं देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके साथ विद्यालय स्टाफ ने भी जाह्नवी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। - वंदना

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...