नई दिल्ली, फरवरी 26 -- हिमेश रेशमिया को ट्रोल किया जाता है, लेकिन इसे लेकर वह काफी पॉजिटिव एटिट्यूड रखते हैं। कॉफी विद करण के एक एपिसोड में जाह्नवी कपूर भी हिमेश का मजाक उड़ा चुकी हैं। उन्होंने कहा था कि हिमेश रेशमिया का इंस्टाग्राम काफी खतरनाक लगता है। वह बाइसेप्स कर्ल करते हुए तंदूरी नाइट्स करते हैं। यह बोलते वक्त जाह्नवी हंसते-हंसते लोट-पोट हुई जा रही थीं। जाह्नवी ने यह भी कहा था कि ये देखकर बहुत मजा आता है। अब हिमेश ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात पर रिएक्शन दिया है।'तंदूरी' है लकी शब्द पिंकविला से बातचीत में हिमेश को जाह्नवी वाली घटना याद दिलाई गई। जाह्नवी ने उनका मजाक उड़ाया था, वह इस पर बोले, 'हां, मुझे पता है। यह बहुत अच्छी चीज है। इतने साल हो गए लेकिन 'तंदूरी नाइट्स' को लोग अभी भी पसंद करते हैं। हमारे लाखों व्यूज हैं,'तंदूरी' शब्द...