नई दिल्ली, जुलाई 12 -- विम्बलडन का क्रेज वैसे तो दुनियाभर में रहता है लेकिन इस बार बॉलीवुड सेलिब्रेटीज के बीच टेनिस टूर्नामेंट देखने का क्रेज कुछ ज्यादा ही दिख रहा है। सेमीफाइनल मैच के होने तक यहां अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, अवनीत कौर के बाद नीना गुप्ता और जाह्नवी कपूर नजर आ चुकी हैं। वहीं पति निक जोनास के साथ प्रियंका चोपड़ा की स्टाइलिश फोटोज मैच देखते हुए सामने आई थी। अब मैच में फिल्मी हसीनाएं हो तो फैशन की बात होगी ही तो देख लें जाह्नवी कपूर से लेकर अवनीत कौर, प्रियंका चोपड़ा और नीना गुप्ता टेनिस टूर्नामेंट में क्या पहनकर पहुंची।ब्वॉयफ्रेंड से साथ पहुंची जाह्नवी कपूर ब्वॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ जाह्नवी कपूर विम्बलडन का सेमीफाइनल मैच देखने पहुंची थी। जहां उनका ग्रेसफुल लुक फैंस को इंप्रेस कर रहा है। प्लजिंग वी नेकलाइन के साथ गिंगम...