नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- जाह्नवी कपूर एक पल में अपने सेसी गर्ल वाले लुक को देसी अंदाज में बदल देती हैं। लेटेस्ट तस्वीरों को देखकर ये बात पूरी तरह सही होती दिख रही। इंस्टाग्राम पर जाह्नवी कपूर ने अपने दो लुक की फोटोज को फैंस के साथ शेयर किया है। जिसमे वो कभी बिल्कुल सेसी लुक में पोज दे रहीं तो वहीं दूसरी फोटोज में भारतीय नारी वाले अंदाज में नजर आ रहीं। बता दें जल्दी ही जाह्नवी की नई फिल्म रिलीज होने वाली हैं। लेकिन उनके ये लुक फ्रेंड की वेडिंग के है। जहां पर जाह्नवी कपूर के अलावा अनन्या पांडे, तारा सुतारिया, शनाया कपूर भी पहुंची थीं। गुजराती लहंगे में खूबसूरत अंदाज में दिख रहीं जाह्नवी इन फोटोज में भी स्टनिंग दिख रहीं। वहीं साड़ी के साथ पेयर ब्लाउज की डिजाइन काफी इंटररेस्टिंग दिख रही है।गोल्डन आउटफिट में दिखा सल्ट्री लुक जाह्नवी ने पहले लुक ...