नई दिल्ली, अगस्त 9 -- जाह्नवी कपूर जल्दी ही नई फिल्म परम सुंदरी में नजर आने वाली हैं। जिसका गाना भीगी साड़ी रिलीज होने के साथ ही चर्चा बटोर रहा। गाने में जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की सिजलिंग कमेस्ट्री देखने को मिल रही। वहीं फिल्म के बाद अब उनका प्रमोशनल लुक सुर्खियों में हैं। दरअसल, फिल्म के प्रमोशन के लिए रेडी जाह्नवी कपूर का लुक बिल्कल हटके दिखा। दरअसल, जाह्नवी ने फूलों वाली साड़ी पहनी थी। जिसमे वो काफी खूबसूरत दिख रहीं।इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया वीडियो जाह्नवी कपूर ने अपने लुक का वीडियो इंस्टाग्राम पर भी फेंस के साथ शेयर किया है। जिसमे वो फूलों के जाल जैसी साड़ी को पहने रेडी हैं। फूल जैसे डेलिकेट चीज से बनी साड़ी को जाह्नवी ने बहुत ही एलिगेंस के साथ कैरी किया था।लुक में क्या था खास बता दें जाह्नवी कपूर की ये साड़ी तोरानी ऑफि...