नई दिल्ली, अगस्त 29 -- जाह्नवी कपूर ओरी की काफी अच्छी दोस्त हैं। वह उनके साथ कई बार ट्रिप पर भी जाती रहती हैं। जाह्नवी ने एक चिट-चैट सेशन के दौरान बताया कि जब विदेश में लोग उन्हें अप्रोच करने की कोशिश करते हैं तो वह खुद को शादीशुदा बताती हैं। एक बार ओरी को पति भी बता चुकी हैं।खुद को शादीशुदा बता चुकी हैं जाह्नवी जाह्नवी से उनके परम सुंदरी को-एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पूछा कि किसी ने उन पर किसी ने डोरे डालने की कोशिश की तो कोई फनी बहाना जिसे बोलकर उन्होंने अपना पीछा छुड़वाया। इस पर जाह्नवी ने जवाब दिया, 'मैं बहुत बार बोल चुकी हूं कि शादीशुदा हूं। ऐसा भारत के बाहर ही होता है। लॉस एंजिलिस में बहुत से वेटर्स मुझे अपना फोन नंबर भेजते थे या ऐसा कुछ जो मैंने ऑर्डर नहीं किया। एक बार मैं ओरी के साथ थी और बोल दिया, ये मेरे पति हैं।' जाह्नवी और स...