नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- जाह्नवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी हाल ही में रिलीज हुई है जिसे अच्छा रिस्पॉन्स ही मिल रहा है। जाह्नवी की परफॉर्मेंस की तारीफ भी हो रही है और इस बीच खबर आ रही है कि श्रीदेवी की सुपरहिट फिल्म चालबाज का रीमेक बनने वाला है। इतना ही नहीं खबर ऐसी भी आ रही है कि श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर इस फिल्म का हिस्सा हो सकती हैं।क्या है खबर फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक जाह्नवी के लिए चालबाज फिल्म से ज्यादा है। यह एक इमोशन है। उन्होंने चालबाज में लीड रोल निभाने का मौका तो लपक लिया है, लेकिन वह इस काम को बहुत सावधानी से कर रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक जाह्नवी अपने क्लोज लोगों से राय ले रही हैं चालबाज रीमेक के लिए। वह एक्साइटेड हैं, लेकिन कम्पैरिजन को लेकर परेशान भी हैं। उम्मीद है कि वह सितंबर के अंत तक चालबाज़ रीमेक...