नई दिल्ली, मार्च 24 -- जाह्नवी कपूर ने इस महीने की शुरुआत में तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना कर बर्थडे मनाया। उनके साथ उनके कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया भी थे। साथ ही इंटरनेट सेंसेशन ओरी भी कपल के साथ तिरुपति बालाजी पहुंचे। ओरी ने इस दौरान का वीडियो शेयर किया है। यात्रा की खास बात रही कि जाह्नवी घुटनों के बल सीढ़ियां चढ़ते हुए दिखीं। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि आखिर क्यों उन्होंने इस ट्रेडिशन को फॉलो किया।अक्सर जाती हैं तिरुपति बालाजी जाह्नवी ने बताया, 'पवित्र मंदिर के साथ मेरा आध्यात्मिक कनेक्शन है और मैं लगभग 50 बार इस मंदिर आई हूं। भगवान बालाजी के प्रति आस्था की वजह से मैंने घुटनों के बल सीढ़ियां की चढ़ाई की।' जाह्नवी अक्सर बालाजी के दर्शन करने पहुंचती रहती हैं। इससे पहले वह बहन खुशी कपूर और पिता बोनी कपूर के साथ भी आई थीं।राम चरण...