नई दिल्ली, मई 21 -- जाह्नवी कपूर फिल्म होमबाउंड की टीम के साथ कान फिल्म फेस्टिवल में पहुंची। जहां उनका फैशनेबल अंदाज फैंस को इंप्रेस कर रहा। सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके लुक की जमकर तारीफ की है। वहीं सिर पर पल्ला डाले जाह्ववी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। बता दें कि मिस कपूर फिल्म की टीम के साथ कान पहुंची। जहां रेड कार्पेट के साथ ही बिफोर रेड कार्पेट लुक भी फैशनेबल दिख रहा है।लांग मोजे और मिनी स्कर्ट वाला लुक कान के रेड कार्पेट पर शिरकत करने से पहले जाह्नवी फोटोसेशन अटेंड करते दिखीं। जहां उन्होंने व्हाइट मिनी स्कर्ट और मैचिंग के क्रॉप टॉप के साथ चेकर्ड प्रिंट वाले शर्ट और ओवरसाइज ब्लूमर जैकेट को कैरी किया था। उनके इस लुक को फैशनेबल बनाने का काम लांग व्हाइट मोजे कर रहे थे। साथ में प्वाइंटेड ब्लैक पम्प्स फ्रांस के फैशन के साथ कंपीट करते दिख...