बोकारो, दिसम्बर 21 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। झारखंड के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने पेटरवार प्रखंड अंतर्गत कोह पंचायत के लेपो स्थित जाहेर स्थल के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़कर व शिलापट्ट का अनावरण कर किया। मौके पर ग्रामीणों ने मंत्री को अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। गौरतलब है कि जाहेर स्थल का सौंदर्यीकरण का कार्य जिला कल्याण मद की राशि 14 लाख रुपये की लागत से कराई जाएगी। मंत्री योगेंद्र ने कहा कि जाहेर स्थल आस्था, संस्कृति और परंपरा का महत्वपूर्ण केंद्र है। इसके सौंदर्यीकरण से न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान सुदृढ़ होगी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को अपनी विरासत से जुड़ने का अवसर भी मिलेगा। राज्य सरकार क्षेत्र के धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन स्थलों के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है। सौदर्यीकरण कार्य पूर्ण होने के बाद जाहेर स्थान और अधि...