दुमका, फरवरी 10 -- दुमका। दिसोम माघ पूजा दिसोम मांझी बाबा विशाल मरांडी के नेतृत्व में दिसोम जाहेरथान में एक बैठक की गयी। इस अवसर पर दिसोम नायकी सीताराम सोरेन ने मरांग बुरू,जाहेर ऐरा, परगना बाबा के साथ साथ सभी ईस्ट देवताओं की पूजा की। बैठक में सर्वसम्मति से नए पदों के लिए चुनाव किया गया। जिसमें मुख्य सलाहकार के रूप में मान चुंडा सोरेन सिपाही,दिसोम मांझी बिनीलाल टुडू,दिसोम नायकी सीताराम सोरेन,दिसोम गुड़ित शिपकांत मुर्मू, दिसोम जोगमांझी मोहन टुडू, मीडिया प्रभारी प्रेम हांसदा का चुनाव किया गया। शेष अन्य पदों का विस्तार आगामी 16 फरवरी को किया जाएगा। दिसोम मांझी बाबा विशाल मरांडी ने बताया कि साल का अंतिम पर्व माघ पूजा है। माघ पूजा में मांझी बाबा के पद त्याग देने से अन्य सभी पद धारक का पद भी स्वत: ही विघटित हो जाता है। जिसे पुनः नए सिरे से अगले ...