मेरठ, जून 12 -- लोहिया नगर के जाहिदपुर गांव में दो पक्षों में मंगलवार रात संघर्ष हो गया। पथराव और फायरिंग की गई। घटनास्थल पर पुलिस को कुछ गोलियां बरामद हुई हैं। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। फायरिंग के आरोपियों की तलाश में बुधवार रात पुलिस ने गांव में दबिश दी, लेकिन कोई हाथ नहीं आया। जाहिदपुर निवासी जमालुद्दीन ने बताया ईद के दिन वह कार को बैक कर रहा था। इसी दौरान गांव निवासी राजा को मामूली साइड लग गई। कुछ लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कर दिया। इसको लेकर राजा और उसके दोस्त ने मंगलवार रात जमालुद्दीन से मारपीट कर दी। राजा पक्ष से कुछ लोग आ गए और जमालुद्दीन के घर पर चढ़ाई कर दी। आरोपियों ने कई राउंड फायरिंग की और पथराव किया। बाद में लोहिया नगर थाना पुलिस पहुंची। घटनास्थल पर कुछ कारतूस बरामद हुए हैं। फायरिंग की घटना सीसीटीवी कै...