बुलंदशहर, जनवरी 22 -- खुर्जा। गांव रूकनपुर स्थित जाहरवीर मंदिर में चोरी के मामले में भारतीय किसान यूनियन भूमि पुत्र की ओर से बुधवार को अरनीया थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया गया। संगठन के तहसील अध्यक्ष अशोक चौहान ने बताया कि जाहरवीर मंदिर में रविवार को चोरी हो गई थी, जिसके कारण गांव के लोगों में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि मंदिर में चोरी की घटना से ग्रामीणों में भारी रोष है और वह जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की भी मांग की गई है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने में मदद मिल सके। इस दौरान पूजा शर्मा, अमर चौहान, अतुल चौधरी, विनोद कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...