हाथरस, मई 25 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता ग्राम टीकरी खुर्द में श्री बाबा जाहरवीर गोरखनाथ की साप्ताहिक कथा का रविवार को शुभारंभ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने कथा व्यास व धार्मिक ग्रंथ की पूजा अर्चना कर के किया। कथा वाचक श्याम दिवाना गोगा मेडी श्री १००८ स्वामी विवेकानंद महाराज नगली सरकार ने जाहरवीर बाबा के भक्तों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा जाहरवीर की कथा के आयोजन से मनुष्य को धर्म का सही ज्ञान मिलता है। वहीं बाबा गोरखनाथ ने हमेशा अपने भक्तों के कष्ट दूर करके उद्धार किया है। कथा में प्रमुख रूप से वीरपाल सिंह, बुद्ध पाल सिंह,राहुल कुमार, सचिन सिंह, व समस्त ग्राम वासी व भक्तजन मौजूद थे। फोटो 05 सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा जाहरवीर बाबा की पूजा अर्चना करते हुए

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...