अलीगढ़, अगस्त 17 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। बाबा जाहरवीर की नवमी के उपलक्ष में रविवार को जाहरवीर मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। सुबह शाही स्नान के बाद हवन हुआ। भक्तों ने बाबा को भोग लगाया। मंदिरों में दिनभर भंडारे चलते रहे। अचलताल स्थित जाहरवीर गोगा जी मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुटी रही। दूर-दूर के भक्त मंदिर में जाहरवीर गोगा जी के दर्शन करने पहुंचे। जाहरवीर भक्त मंडल के महामंत्री दिनेश कुमार कश्यप ने बताया कि सुबह 4 बजे बाबा का शाही स्नान किया गया। इसके बाद 9 बजे करीब महायज्ञ हुआ। भक्त मंडल पदाधिकारियों के साथ बाबा के भक्तों ने हवन में आहुति दी। हवन के बाद बाबा का मेला शुरु हुआ। अचल ताल के पास बच्चों के लिए झूले लगाए गए। खाने-पीने के व्यंजनों की दुकानें लगीं। मंदिर के पट पूरे दिन के लिख खोले गए। इस दौरान बाबा गोरखनाथ ...