मुजफ्फर नगर, जनवरी 14 -- मकर संक्रांति के पावन पर्व पर क्षेत्र में आध्यात्मिक उल्लास देखने को मिला। जानसठ-भलेड़ी मार्ग पर स्थित प्रसिद्ध जाहरवीर गोगा जी की माड़ी पर बुधवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने माथा टेका और सुख-समृद्धि की कामना की। बुधवार को ग्राम प्रधान राजकुमार सैनी द्वारा विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने के पश्चात फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजन समाज में आपसी प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देते हैं। मकर संक्रांति के उपलक्ष में राहगीरों एवं श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की विशेष व्यवस्था की गई थी। माड़ी के पास से गुजरने वाले हर व्यक्ति को रोककर हलवे का प्रसाद मूंगफली और तिल सकरी (गुड़ की पट्टी) आदि का वितरण किया गया। कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओ...