बागपत, अगस्त 20 -- खेकड़ा। रक्षाबंधन पर्व पर छड़ी पूजा संपन्न होने के बाद मोहल्ला चक्रसेनपुर मंदिर के जयभगवान महाराज जाहरवीर गोगा महाराज की पूजा-अर्चना करने के लिए बागड़ धाम राजस्थान गए थे। मंगलवार को श्रद्धालुओं के साथ धार्मिक छडी लेकर यात्रा निकालते हुए वे खेकड़ा पहुंचे। यात्रा में शामिल भक्तों ने हाथों में ध्वज और छड़ियां थामकर गोगा महाराज के जयकारे लगाए। रास्तेभर श्रद्धालु भक्ति गीत गाते और झंडे लहराते रहे। गली-मोहल्लों में यात्रा का स्वागत किया गया। संघ सदस्यों पर पुष्प वर्षा की गई। बाद में चक्रसैनपुर में छडी की स्थापना की गई। श्रद्धालुओं में राजबीर, जयकिशन, नरेश, बलवान, मनोज आदि शामिल रहे। 19बाग101- खेकड़ा में छडी ध्वज यात्रा के साथ पहुंचे श्रद्धालु

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...