एटा, जुलाई 21 -- मोहल्ला गड़रियान में प्राचीन जाहरमई माता रानी मंदिर है। मंदिर पर चढ़ने वाले जल निकासी को लेकर विवाद की स्थिति बन गई। जल चढ़ाने को लेकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जीवन शाक्य का कहना है कि मंदिर वर्षों पुराना है, जिसमें भगवान शिव सहित कई देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित हैं। मंदिर परिसर में एक नल लगा है, जिससे जल लेकर श्रद्धालु पूजा करते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह नल किसी एक की निजी संपत्ति में नहीं आता, बल्कि यह सार्वजनिक भूमि पर है और वर्षों से उपयोग में है। अनीस का कहना है कि पास में खेत है नल का पानी को हमारे खेत में कर दिया जाता है जिससे खेत में फसल को नुकसान होता है। पानी रोक कर निकास बरा में कर दिया है। थानाप्रभ...