नई दिल्ली, मई 26 -- पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को हिसार कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 33 वर्षीय यूट्यूबर को 5 दिन की पुलिस हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद अदालत में पेश किया गया था। वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को बांग्लादेश के स्कूल टीचरों ने भी सरकार के खिलाफ आंदोलन का ऐलान कर दिया।देश-दुनिया की पांच बड़ी खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ: ज्योति मल्होत्रा ​​को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​को राहत नहीं मिली। हिसार कोर्ट ने सोमवार को उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इससे पहले, ...