नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- हिसार की एक अदालत ने हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई की। उन पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है। अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई हुई। अदालत ने अगली सुनवाई 16 सितंबर तय की है, जब ज्योति मल्होत्रा को व्यक्तिगत रूप से पेश किया जाएगा। ज्योति के वकील कुमार मुकेश ने बताया कि अदालत ने अगली तारीख 16 सितंबर तय की है और आरोप पत्र की प्रति अभी तक नहीं मिली है। ज्योति मल्होत्रा को 16 मई को हरियाणा के हिसार में सरकारी गोपनीयता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया था। उनकी गिरफ्तारी 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के जासूसी नेटवर्क पर व्यापक कार्रवाई का हिस्सा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...