नई दिल्ली, मई 30 -- जासूसी के शक में गिरफ्तार की गई नागपुर की सुनीता जमगड़े को 2 जून तक हिरासत में भेजा गया है। खबर है कि वह जमानत पाते ही वापस पाकिस्तान जाने की बात कह रही है। हालांकि, इसे लेकर पुलिस की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। सुनीता करगिल से पाकिस्तान चली गई थी। इसके बाद पाकिस्तान ने उसे वापस भेज दिया था। पुलिस का कहना है कि जमगड़े LoC यानी नियंत्रण रेखा से लगे भारत के आखिरी गांव हुंदरमान गांव की यात्रा के बाद 14 मई को गायब हो गई थी। वह करगिल में होटल में अपने 15 साल के बेटे को छोड़ गई थी और पीओके पहुंच गई थी। खास बात है कि 23 मई को पाकिस्तानी रेंजर्स ने उसे भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया था। इससे पहले 9 दिनों तक उसका कोई जानकारी नहीं थी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है, 'सीमा पार रहने...