नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- पंजाब के बठिंडा में समस्तीपुर के बिथान निवासी युवक सुनील राम को सेना ने जासूसी के शक में गिरफ्तार कर लिया है। वह बीते 10 साल से कैंट इलाके में मोची का काम करता था। उसे मोबाइल की जांच के दौरान पाकिस्तान के किसी शख्स से चैटिंग कर गोपनीय सूचना लीक करने के आरोप में पकड़ा गया है। वह समस्तीपुर के बिथान की सिहमा पंचायत के राम टोला निवासी इंग्लिश राम का पुत्र है। बठिंडा पुलिस के अनुसार, सुनील के खिलाफ कैंट थाने में बीएनएस की धारा 152 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसके मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। जांच के बाद अहम खुलासे की संभावना है। पुलिस और सेना के अधिकारी उसके बैंक खातों की जांच करवा रहे हैं ताकि पता लगाया जा सके कि पैसों का आदान-प्रदान कहां-कहां से हुआ। यह भी पढ़ें- बेलन से गला दबा पत्नी को मारा,...